वाराणसी, नवम्बर 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। वसंत कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को छह दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन छात्राओं ने आधुनिक मानव की विकास यात्रा के बारे में जाना। मुख्य वक्ता एशियाटिक सोसायटी की मानवशास्त्र सचिव प्रो. रंजना रे ने अफ्रीका के पुरास्थल ओल्डुवाई गॉर्ज के मानव अवशेषों का उसकी जलवायु और पारिस्थितिकी तथा पाषाण उपकरणों की प्राप्ति के साथ तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया। दूसरे दिन के सत्र में उन्होंने तकनीकी बारीकियों को आधुनिक सांस्कृतिक विमर्शों के साथ प्रस्तुत किया। भारत की सीमाओं में अतीत की पारिस्थितिकी को रखकर उन्होंने भारतीय पुरातिहास का विहंगम चित्र प्रस्तुत किया। कार्यशाला के तीसरे सत्र में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की डॉ. गार्गी चटर्जी ने पाषाण उपकरणों के निर्माण को प्रयोगों के आधार पर समझाया। कार्यशाला की शुर...