लखनऊ, मई 25 -- एनीमिया एक ऐसी स्थिति है। जिसमें हीमोग्लोबिन का स्तर काफी कम हो जाता है। इससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं एवं छात्राएं अधिक प्रभावित होते हैं। इसकी बड़ी वजह पौष्टिक भोजन की कमी और अनियमित जीवनशैली है। यह जानकारी रविवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरोसा भरोस में आयोजित समर कैंप में डॉ. पवन पाण्डेय ने छात्राओं को दी। उन्होंने छात्राओं को एनीमिया के लक्षण और बचाव बताए। शिविर के पांचवे दिन प्रभारी प्रधानाचार्या वंदना तिवारी के निर्देशन में छात्राओं ने वृक्षासन, ताड़ासन ,भुजंगासन, त्रिकोणासन, भ्रामरी कपालभाति, ध्यान आदि के अभ्यास कराए गए। छात्राओं को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रीसेक्शन) का प्रशिक्षण दिया गया। स्कूल में खेलकूद और दौड़ समेत कई अन्य गतिविधयां आयोजित की गईं। इस मौके पर मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार, शि...