पीलीभीत, अक्टूबर 10 -- पीलीभीत। उपाधि महाविद्यालय की छात्राओं ने मिशन शक्ति प्रभारी डॉ. शेफाली सक्सेना के नेतृत्व में छात्राओं ने रैली निकाली और आसपास के क्षेत्र में महिलाओं को उनके हित में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इसके बाद महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ विचार विमर्श हुआ। डॉ.कविता कनौजिया ने देश की विभिन्न महिला उद्यमियों की सफलता से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। इस मौके पर करियर काउंसलिंग प्रभारी डॉ. जितेंद्र नाथ मिश्र, डॉ.दिवाकर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...