विकासनगर, अगस्त 8 -- पछुवादून के शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार को रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया। छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर रेशम की डोर बांधकर उनसे रक्षा और नारी का सम्मान करने का वचन लिया। इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों में राखी मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। द्रोणा पब्लिक हाईस्कूल लक्ष्मीपुर चौक-बरोटीवाला में राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रधानाचार्य राजपाल बिष्ट ने छात्र-छात्राओं को बताया कि रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट स्नेह के साथ ही सामाजिक समरसता का भी पर्व है। एनफील्ड सीनियर सेकेंड्री स्कूल में प्रधानाचार्य ओपी चुग ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पौराणिक कथाओं के माध्यम से इस पर्व के प्रेरणादायक प्रसंग सुनाए। कक्षा एक से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए राखी निर्माण व मटकी सजावट प्रतियोगिताओं का आयोज...