गंगापार, अगस्त 8 -- बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज करमा में राखी एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों स्टॉफ ने भाग लिया।सबसे पहले मेहंदी प्रतियोगिता में बालिकाओं ने भाग लेकर एक दूसरे के हाथों पर मेहंदी रचाई। दूसरे चरण में राखी प्रतियोगिता में बालिकाओं ने विभिन्न प्रकार की राखियां बनाई। रक्षाबंधन पर्व पर विद्यार्थीयों ने एक दूसरे को राखी बांधी। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य सबा बानो ने रक्षा बंधन के पर्व को लेकर विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर प्रशासक शाहिदा किरमानी, सुमन, विकास यादव, सोहा मुजफ्फर, आफरीदा, नाजिया बानो, नुसरा, यास्मीन, एसके विंद, आमिल सिद्दीकी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...