लखीमपुरखीरी, अगस्त 9 -- कस्बे के केदार सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज में शुक्रवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं ने सभी छात्रों की कलाई पर राखी बांधकर उनका मुंह मीठा करा कराया। छात्राओं ने स्कूल के समस्त स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधा। इस अवसर प्रधानाचार्य अआलोक कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को रक्षाबंधन के बारे में बताया। वहीं प्रबंधक बृजेश सिंह ने स्टाफ का मुंह मीठा करा कर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य भानू तिवारी, शिक्षक छाया राजपूत, अभिषेक वर्मा, सचिन महेद्रा, उमेश कुमार, आशुतोष अग्निहोत्री, अंकित गुप्ता, किशन यादव करमजीत सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...