हरिद्वार, अक्टूबर 1 -- हरिद्वार, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर एसएमजेएन पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने घर-घर जाकर लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूक किया। प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि एनएसएस की छात्रा भूमि, दृष्टि, मनीषा, आकांक्षा, निक्की, तान्या, शिवानी, साक्षी, सौम्या, निकिता, वैष्णवी, ज्योति, इशिका, एकता आदि ने बुधवार को गोविंदपुरी तथा टिबडी आदि क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने रक्तदान का महत्व बताकर सभी छात्राओं का ई रक्त कोष में पंजीकरण करवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...