गिरडीह, अगस्त 1 -- गिरिडीह। सर जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में गुरुवार को इंटर हाउस टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने गीत, नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांध दिया। प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि डीईओ वसीम अहमद ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस दौरान प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, उप प्राचार्य पापिया सरकार ने एसएमसी अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रंजीत यादव भी मौजूद थे। दीप प्रज्वलन के बाद छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद स्वागत संबोधन में प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा ने विद्यालय की उपल्बधियों पर प्रकाश डाला। कहा कि सीएम एसओई सर जेसी बोस छात्राओं के सपनों को उड़ान देने के लिए लगातार प्रयासरत है। कहा कि इसी का प्रतिफल था कि सीबीए...