पीलीभीत, सितम्बर 27 -- बीसलपुर। डिग्री कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई प्रथम व छात्रा इकाई द्वितीय के द्वारा विकसित उत्तर प्रदेश समर्थ उत्तर प्रदेश अभियान के अंतर्गत अधिग्रहीत ग्राम महावा व कितनापुर में जनसंपर्क व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। बीसलपुर डिग्री कालेज में अर्थशास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. विकास प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस मौके पर डॉ पूर्णिमा भारद्वाज, डॉ० रोहित पटेल, डॉ जगदम्बा गौड़ आदि मौजूद रहे। छात्राएं गांव कितनापुर और महावा पहुंची वहां पहुंचकर पंचायत भवन में ग्राम प्रधान सूरजपाल से संपर्क किया। उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार के विजन/2047 से अवगत कराया व गांव में जागरूकता रैली निकाली जनसंपर्क कर ग्राम वासियों को विशेष रूप से महिलाओं को व प्राथमिक विद्यालय में सभी शिक्षिकाओं को इस अभिया...