पीलीभीत, फरवरी 1 -- राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन बिलगवां में क्षय रोग, कुष्ठ रोग एवं नशा उन्मूलन के बारे में जानकारी दी गई। सर्वप्रथम सभी छात्राओं ने गांव में सभी के घरों में जाकर कुष्ठ रोग और क्षय रोग के बारे में बताया। छात्राओं ने पता किया कि उनके घर में कोई कुष्ठरोग और क्षयरोग से ग्रसित तो नहीं है और सभी ने अपनी अपनी टोली के अनुसार गांव में नशा उन्मूलन और कुष्ठ रोग के ऊपर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। बौद्धिक सत्र का शुभारंभ जिला अस्पताल टीबी विभाग से राजेश गंगवार और गोविंद दास ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्जन कर किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. स्मिता जैन ने स्वयं सेविकाओं के समक्ष विचार प्रस्तुत किए। टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। एनएसएस क...