सहारनपुर, अगस्त 7 -- गीता ज्ञान संस्कार एकेडमी में रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। छात्राओं ने अपने सहपाठी छात्रों की आरती उतारी और उन्हें राखी बांधकर दीर्घायु होने की कामना की उधर भाईयों ने उपहार देकर बहनों को सुरक्षा का वचन दिया। प्रधानाचार्य संजय गुप्ता ने रक्षाबंधन पर्व को भाई-बहन के अटूट प्रेम और पवित्रता का प्रतीक बताते हुए कहा कियह पर्व न केवल भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करता है, बल्कि समाज में एकता और समर्पण का भी संदेश देता है। उप प्रधानाचार्य पूजा सिंह, दीपक सैनी व कोऑर्डिनेटर पारुल अग्रवाल, उमा गर्ग, रविन्द्र शर्मा, अंजना शर्मा, अंजलि गर्ग, मयूरी गर्ग, मीनाक्षी सैनी, सचिन शर्मा, जितेन्द्र कुमार, रीतू शर्मा, अन्नु सैनी, सीमा, प्रवीण धीमान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...