प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 8 -- इलाके के एक इंटर कॉलेज की छात्राओं ने विद्यालय के ही दो छात्रों पर अश्लील हरकत किए जाने की शिकायत पुलिस की। आरोपी छात्रों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। छात्राओं का आरोप है कि आरोपी युवक कई दिनों से उन्हें परेशान कर रहे हैं। आरोप है कि अश्लील इशारे करते हैं। युवकों की हरकत से परेशान छात्राओं ने डायल 112 पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस दो युवकों को पकड़कर ले आई। बाद में कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...