मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के पीजी ग्लर्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने विवि प्रशासन के द्वारा हॉस्टल खाली कराये जाने का विरोध किया। हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा रेणु ने इस बारे में कुलसचिव को आवेदन भी दिया है। छात्राओं का कहना है कि हम अपराधी नहीं हैं। विवि प्रशासन हमारे साथ अपराधियों जैसा सलूक क्यों कर रहा है? विवि प्रशासन ने 31 मई तक हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया है। विवि प्रशासन ने सभी छात्राओं से कहा है कि वह गर्मी की छुट्टी में घर चले जायें और छुट्टी के बाद वापस चले आयें। जिन छात्राओं की परीक्षा है, वह विवि से इजाजत लेकर रह सकती हैं। हॉस्टल को खाली कराने के लिए विवि प्रशासन सख्ती बरतने की भी सोच रहा है। सूत्रों ने बताया कि अगर 31 मई तक हॉस्टल खाली नहीं किया गया तो जिन कमरों में ताला बंद होगा...