बिजनौर, सितम्बर 28 -- एचएम आई इन्टर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों ने मिशन शक्ति के तहत थाना नहटौर का शैक्षिक भ्रमण किया। उन्होंने पुलिस कार्रवाई, मिशन शक्ति, हेल्पलाइन नंबर आदि के बारे में जानकारी ली। शनिवार को प्रभारी काशिफ़ हुसैन, राष्ट्रीय सेवायोजना अधिकारी नौशाद अहमद के नेतृत्व में थाने पहुँची छात्राओं को थानाध्यक्ष धीरज सिंह ने थाने व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। महिला सिपाहियों द्वारा पूरे थाने का भ्रमण कराया गया। जिसमें मिशन शक्ति कार्यालय के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। थानाध्यक्ष धीरज सिंह ने बताया कि महिला सुरक्षा से संबंधित सवाल के जबाब दिये। प्रधानाचार्य सैय्यद बिलाल अहमद ज़ैदी ने बताया कि इस तरह के भ्रमण से छात्राओं में निर्भीकता आती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...