संभल, नवम्बर 4 -- संभल। एमजीएम कालेज में सोमवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत आत्मनिर्भर भारत विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें छात्राओं ने बेबी फ्रॉक, आरकंडी एवं स्टॉकिंग के फूल बनाने सीखे। मिट्टी के फ्लावर पॉट डेकोरेट करें एवं पेंटिंग और प्रिंटिंग का काम सीख कर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास किया। इसमें 45 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि भारत की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिशन शक्ति योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है। जिसका उद्देश्य कृषि शिक्षा, रोजगार आदि सभी क्षेत्रों में महिलाओं को मजबूत करना है। डॉ. पूजा गुप्ता ने बताया स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहित करके विनिर्माण क्षमता को बढ़ाकर हम महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते हैं। डॉ. जोहरा जबी में महिलाओं को आत्मनिर्...