जहानाबाद, मई 30 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में स्थित कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं ने शुक्रवार को बीआरसी का घेराव कर विरोध जताया। छात्राओं ने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत उच्च विद्यालय के कैंपस में स्थित कन्या मध्य विद्यालय का संवीलयन इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में किया गया है। यह नियम के विरुद्ध है। हम लोग उच्च विद्यालय में नहीं जाएंगे तथा कन्या मध्य विद्यालय में ही पढ़ेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम श्री योजना के तहत उच्च विद्यालय के कैंपस में स्थित कन्या मध्य विद्यालय का संविलयन किया गया था। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा विरोध के पश्चात पुन: करपी मध्य विद्यालय को इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में संविलयन कर दिया गया। इसके उपरांत मध्य विद्यालय के द्वारा विरोध किए जाने के बाद पुन: कन...