प्रयागराज, मई 8 -- गर्ल्स हाईस्कूल एवं कॉलेज में आयोजित तीन दिनी वार्षिक अंग्रेजी इलोक्यूशन प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। छात्राओं ने अत्यन्त प्रभावशाली तरीके से कविता पाठ किया तथा दर्शकों को अपनी भाषण कला से मंत्रमुग्ध कर दिया। उचित अभिव्यक्ति, प्रभावशाली स्वर, विरामचिह्नों के उचित उपयोग से प्रतिभागियों ने दर्शकों और निर्णायक दल के सदस्यों को प्रभावित किया। प्री-प्राइमरी विभाग में यूकेजी-डी की जीविका चावला, जूनियर विभाग कक्षा एक में काश्वी सिंह, दो में अनायशा शुक्ला, तीन में तान्या श्रीवास्तव, चार में मरियम फारुकी और कक्षा पांच में फैजा एवं रितांशी सिंह प्रथम रहीं। मीडिल विभाग कक्षा छह में श्रीशा मित्रा, सात में मायरा फारुकी, आठ में सभ्यता धुरिया जबकि सीनियर विभाग कक्षा नौ में अश्मित्या वैश, दस में जूबिया वसीम, 11 में आयुषी यादव व ...