लखनऊ, फरवरी 22 -- लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रहे दस दिवसीय इंटर हॉस्टल कॉम्पीटिशन फेस्ट 2025 के तीसरे दिन कई प्रतियोगिताएं हुईं। विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर में छात्रों के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें कौटिल्य हाल, सुभाष हाल, लालबहादुर शास्त्री हाल एवं महमूदाबाद हाल ने अपने प्रारंभिक चरण के मैच जीतकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है। आगामी चरण के दो सेमी फाइनल मैच कल पराजपे मैदान में खेले जाएंगे। फेस्ट में छात्राओं के मध्य कबड्डी मैच का आयोजन डा. बीआर अम्बेडकर हास्टल में किया गया। जिसमें प्रथम स्थान कैलाश हॉस्टल, द्वितीय स्थान चन्द्रशेखर आजाद गर्ल्स हास्टल को मिला। चीफ प्रोवोस्ट प्रो अनूप कुमार सिंह ने बताया कि महिला अंतःवासियों के लिए क्विज एवं जैम प्रतियोगिता का आयोजन निवेदिता गर्ल्स हास्टल में किया गया। क्वीज में प्रथम...