बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- एसएस बालिका उच्च विद्यालय का मामला, एचएम ने आरोप को बताया बेबुनियाद फोटो : एसएस बालिका-एसएस बालिक उच्च विद्यालय में रविवार को एडमिट कार्ड के साथ छात्राएं। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। एसएस बालिका उच्च विद्यालय में रविवार को मैट्रिक परीक्षा के लिए छात्राओं के बीच एडमिट कार्ड का वितरण किया गया। छात्राओं ने स्कूल प्रशासन पर एडमिट कार्ड के बदले छात्राओं से नाजायज रुपये लेने का आरोप लगाया। हालांकि, एचएम ने आरोप को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है। छात्रा आशु कुमारी, निर्मला कुमारी, शगुफ्ता परवीन, राधा कुमारी, मीरा कुमारी, सुमन कुमारी, अंजली कुमारी ने बताया कि उनसे एडमिट कार्ड के बदले 60 रुपये मांगे गये। रुपये देने पर इसकी रसीद नहीं दी गयी। यह भी नहीं बताया कि रुपये किस मद में लिये जा रहे हैं। दूसरे स्कूलों में एडमिट कार्ड के ल...