घाटशिला, अगस्त 19 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार को एंटी रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा शामिल हुए। बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों ने एंटी रैगिंग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के विभिन्न विभागों से कई छात्राओं ने एंटी रैगिंग के प्रति विभिन्न प्रकार के चित्र बनाये हुए थे। विद्यार्थियों ने एक-एक करके उनके द्वारा बनाए गए चित्र को दिखाकर एंटी रैगिंग के सामाजिक और मानसिक दुष्प्रभावों पर अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने रैगिंग विरोधी जागरूकता फैलाने के महत्व पर जोर देते हुए और सकारात्मक सह-अस्तित्व के प्रति ...