जमशेदपुर, जून 25 -- जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी, ग्रेजुएट कॉलेज, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज समेत शहर के विभिन्न डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद करने और छात्रों को अन्य कॉलेजों में स्थानांतरित (शिफ्ट) करने के फैसले के खिलाफ मंगलवार को विद्यार्थियों का आक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और डीसी ऑफिस के मुख्य द्वार के समक्ष सड़क पर बैठकर घेराव किया। छात्रों ने मेन रोड को जाम कर दिया, जिससे दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। वे घंटों सड़क पर बैठ विरोध प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घेराव के दौरान छात्राओं ने उपायुक्त कार्यालय आने वाले अधिकारियों को भी वाहन से अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। उन्हें पैदल कार्यालय तक जाना पड़ा। इंटरमीडिएट बचाओ संघर्ष समिति के बै...