देवघर, अगस्त 31 -- देवघर,प्रतिनिधि। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के निदेशानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस पर कस्तूरबा गांधी आवसीय बालिका मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय रोहिणी में दो दिवसीय खेलकूद एवं प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के प्रथम दिन छात्राओं व शिक्षकों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। साथ ही छात्राओं ने अच्छी खेल भावना के लिए खेल शपथ ली। मौके पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सम्मान पूर्वक याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। साथ ही मेजर ध्यानचंद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। साथ ही भावी युवा पीढ़ी को उनसे प्र...