जमशेदपुर, सितम्बर 29 -- जमशेदपुर। जुगसलाई गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने पुराने कबाड़ से वॉल हैंगिंग, गुलदस्ता, पेन स्टैंड, फोटो फ्रेम व अन्य कई सजावटी सामान बनाया। छात्राओं की कलाकृतियों से स्थानीय लोगों को अवगत कराने के लिए नगर परिषद ने प्रदर्शनी लगाई। जो स्थानीय लोगों के अलावा सामाजिक संस्थाओं और महिला सहायता समूह के आकर्षण का केंद्र बन गया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान सहित अन्य छात्राओं की कलाकृतियों की सराहना की और भविष्य में बेहतर करने की उम्मीद जताई। इधर, प्रेरणा महिला समूह, मां दुर्गा महिला समूह, ताज महिला समिति, तमन्ना अंजुमन महिला समिति और जीवन ज्योति महिला समिति ने विभिन्न घरेलू हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। जिनमें जूट बैग, मटका डेकोरेशन, कपड़े के थैले, पायदान, मोबाइल होल्डर और ब्रेसलेट शामिल थे। बताया जा...