रुद्रपुर, मई 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। महिला कल्याण विभाग द्वारा बुधवार को इंदिरा कॉलोनी में स्थित गोविन्द विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बाल अधिकारों और सुरक्षा से जुड़ी जानकारियों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। बाल कल्याण समिति के सदस्य उमेश सिंह, चंद्रकला राय, चाइल्ड हेल्पलाइन केंद्र समन्वयक चांदनी रावत और केस वर्कर गोविन्द सिंह पांगती ने छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। वक्ताओं ने बाल अधिकार, पॉक्सो एक्ट, किशोर न्याय बोर्ड की भूमिका तथा नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। छात्राओं को 'गुड टच और 'बैड टच के बीच अंतर की भी जानकारी दी गई। यहां प्रधानाध्यापिका गोल्डी अधिकारी, विद्यालय स्टाफ और 110 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...