देवरिया, सितम्बर 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। संत विनोबा पीजी कालेज में बने गर्ल्स हास्टल को छात्रों को आवंटित करने की मांग को लेकर पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति ने विश्व विद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली को जिला प्रशासन के माध्यम से पत्र भेजा है। समिति के मण्डल अध्यक्ष अरविन्द गिरी ने कहा है कि वर्ष 2013- 14 में यूजीसी अनुदान द्वारा एक करोड़ आठ लाख की लागत से सन्त विनोबा पीजी कालेज में दूर- दराज से आईं छात्राओं को रहकर पढ़ाई करने के लिए गर्ल्स हॉस्टल बनवाया गया है। जिसे 11 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक छात्राओं को आवंटित नहीं किया गया है। इस छात्रावास में महाविद्यालय के कई प्रोफेसर अपना कार्यालय खोलकर उसपर कब्जा किए हुए हैं। पत्र भेजने वालों में संजय दीप कुशवाहा, शिवाजी राय, जनार्दन प्रसाद शाही,श्रीराम कुशवाहा, सुधांशु रंजन मिश्रा आदि शामि...