गाजीपुर, अक्टूबर 14 -- नंदगंज। क्षेत्र के मौनीदास इंटर कॉलेज, करैला सहेड़ी में मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा और विशिष्ट अतिथि डॉ. अर्चना भारतवंशी और डॉ. नाजनीन अंसारी रहीं। इस दौरान महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा से जुड़े हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 1076, 1930, 112, 102 और 108 की जानकारी दी गई। डॉ. ईरज राजा ने अभियान की सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना करते हुए महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम के अंत में वन विभाग ने पौधारोपण भी किया। संचालन अजय यादव ने किया और प्रधानाचार्य अंकिता यादव ने आभार जताया। कार्यक्रम में नंदगंज थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता, उपनिरीक्षक संतोष यादव, महिला शक्ति टीम, विद्यालय के छात्र-छात्राएं, स्टाफ और अन्य ल...