मऊ, नवम्बर 4 -- दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। थाने की एंटी रोमियो और पुलिस टीम ने मंगलवार को रामघाट, रोडवेज, सब्जी मंडी आदि स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने छात्राओं को सरकार की ओर से संचालित हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1076, 1098, 108, 102, 1930 और 181 के बारे में जानकारी दी। महिला कांस्टेबल प्रिया गोंड़ और प्रज्ञा शुक्ला ने छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए उन्हें आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया। छात्राओं को मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन योजना, सुकन्या योजना, उज्ज्वला योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। टीम ने साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा से संबंधित सावधानियों के बारे में भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान टीम की ओर से कॉलेज परिसर और आसपास क...