गंगापार, सितम्बर 27 -- स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार पखवाड़ा तथा मिशन शक्ति अभियान के तहत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सीएचसी की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रीता सिंह ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शंकरगढ़ की छात्राओं को चिकित्सालय में संचालित विभिन्न इकाइयों एवं स्टाफ के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को स्वास्थ्य सेवाओं की महत्ता से संवेदित करते हुए जागरूक भी किया। कक्षा आठ की छात्रा कुमारी जाह्नवी सिंह को डॉक्टर के रूप में अनुभव प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...