गाजीपुर, सितम्बर 11 -- जमानियां। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में गुरुवार को स्वास्थ्य टीम ने छात्राओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण और जीवन कौशल के महत्व के बारे में जागरूक किया। जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण और टिप्स भी शामिल थे। महिला डाक्टर नीलम यादव ने छात्राओं को जागरूक करते हुए। कहा कि यह जागरूकता अभियान लगातार स्कूल कॉलेजों में आयोजित एक समर कैंप या स्वास्थ्य जागरूकता और परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उसी एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य टीम लगातार स्कूल कॉलेजों में कैंप आयोजित कर छात्राओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए जागरूक किए जा रहे है। जिसमें किशोरावस्था में स्वच्छता का ध्यान रखने की सलाह भी दी जा रही है। यादव ने बताया कि स्वास्थ्य और जीवन कौशल विकास के अलावा,छात्राओं को योग और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से भी शिक...