फरीदाबाद, जनवरी 22 -- फरीदाबाद। सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में स्वदेशी जागरण मंच की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत की भावना को मजबूत करने तथा स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने रहा। इसमें एडवोकेट राजेंद्र शर्मा तथा ऐश्वर्या वशिष्ठ मुख्य वक्ता रही। छात्राओं को स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई तथा एक मैराथन का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य घनश्याम दास ने किया। कार्यक्रम के उपरांत छात्राओं एवं स्टाफ के लिए एक उत्साहपूर्ण मैराथन दौड़ का भी आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एडवोकेट राजेंद्र शर्मा एवं एडवोकेट ऐश्वर्या वशिष्ठ ने स्वदेशी अपनाने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों ...