सिद्धार्थ, नवम्बर 5 -- खेसरहा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल विशुनपुर मुस्तहकम में मंगलवार को एक संस्था की ओर से कम्युनिटी हेल्थ इंटरवेंशन प्रोग्राम का आयोजन कर छात्राओं को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया। प्रशिक्षक अतुल उपाध्याय व रीता मिश्रा ने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन एवं पोषण व स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी। प्रधानाध्यक नीरज मिश्र ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर विकास शुक्ल, सत्यपाल, निर्मल, महेश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...