एटा, सितम्बर 27 -- केन्द्र-प्रदेश सरकार के स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान में शनिवार को सीएचसी जलेसर के चिकित्सकों ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पसियापुर में स्वास्थ्य परीक्षण किया। कार्यक्रम में मौजूद एसडीएम जलेसर भावना विमल ने कहा कि छात्राओं को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। संतुलित आहार लेना चाहिए। स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ.पवन शर्मा ने स्वस्थ रहने के संबंध में जानकारी दी। छात्राओं का हीमोग्लोबिन, डेंगू, मलेरिया, टीवी, नेत्र परीक्षण किया गया है। विद्यालय इंचार्ज से कहा कि किसी भी समय बच्चों को चिकित्सा की जरूरत हो तो वह फोन कर सकते हैं। तत्काल चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ. अनुपम गौरव कुमार, केपी सिंह, अमित कुमार, अशोक कुमार, पवन कुमार, लक्ष्मी कुशवाहा, दीपिका सेगर,...