लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- क्षेत्र के प्रमुख शिक्षण संस्थानों पर मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं को महिला सुरक्षा की जानकारी के साथ प्रमुख पद की एकदिवसीय जिम्मेदारी दी गई है। कस्बा के जेपी इंटर कॉलेज में प्रबंधक अवनीश गुप्ता, प्रधानाचार्य मनोज खरे, एएसपी अमित कुमार, एसडीम, सीओ अरुण कुमार सिंह, निरीक्षक उमेश चौरसिया और महिला आरक्षी ज्योति वर्मा की टीम ने छात्राओं को स्मार्ट पुलिसिंग की जानकारी देते हुए अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक किया। वहीं आपातकालीन सहायता के लिए जारी टोल फ्री नंबर की भी जानकारी दी गई, जबकि मगदापुर के रामचंद्र स्मारक विद्या इंटर कॉलेज में इंटर की मेधावी छात्रा स्नेहा वाजपेई को प्रधानाचार्य बनाकर विद्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...