रामनगर, नवम्बर 12 -- रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ व युवराज सिंह फाउंडेशन के संयोजन में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉ. रीतिका सिंह ने स्तन कैंसर के कारण, लक्षण, उपचार व रोकथाम के उपायों पर जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. एमसी पाण्डे ने किया। स्तन रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा जोशी ने लैब टेक्नीशियन पद के लिए अहर्ता व नियुक्ति की प्रक्रिया और इसका महत्व बताया। इस मौके पर गृहविज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. लतिका, कैरियर काउंसलिंग के संयोजक डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, प्रो. अनुमिता अग्रवाल, प्रो. अनीता जोशी,डॉ. अलका, डॉ. कृष्णा भारती, डॉ. कुसुम गुप्ता आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...