हापुड़, मई 8 -- हापुड़। एसएसवी पीजी कॉलेज में रोवर्स एंड रेंजर्स शिविर जारी है। शिविर के दूसरे दिन छात्राओं ने स्काउटिंग और गाइडिंग की विभिन्न उपयोगी विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर की शुरुआत झंडा वंदन और झंडा गीत से हुई। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन और देशभक्ति की भावना से भाग लिया। शिविर के दौरान टेंट निर्माण का व्यावहारिक प्रदर्शन हुआ। इसमें छात्रों ने टीम भावना से कार्य करते हुए स्वयं तंबू बनाना सीखा। अंत में मॉक ड्रिल आयोजित हुई। जिसमें आपातकालीन स्थिति में त्वरित और सही प्रतिक्रिया देने का अभ्यास कराया। कार्यक्रम का संचालन रोवर्स और रेंजर्स प्रभारीगण की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। डॉ रेनू बाला, नीरज, रामकिशोर और शोभित शर्मा का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...