हापुड़, जून 18 -- क्रीड़ा भारती हापुड़ एवं भारत विकास परिषद माधव हापुड़ के संयुक्त तत्वावधान में एकेपी इंटर कॉलेज में बालिका के लिए आत्मरक्षा एवं बाल संस्कार शिविर जारी है। चौथे दिन शिविर में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस और कराटे के गुर सिखाए गए। क्रीड़ा भारती के मेरठ विभाग संयोजक डॉ सुदर्शन त्यागी ने कहा कि बेशक बेटियां आज अपनी क्षमता एवं कौशल के बलबूते आसमां में नई ऊंचाइयां छू रही हैं, लेकिन लड़कियों एवं महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा छेड़खानी और बुरा बर्ताव सालों से समाज का कडुवा सच बने हुए हैं और दुर्भाग्य से आज भी चिंता का विषय बना हुआ है। इस स्थिति से निकलने के लिए बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस काफी जरूरी हो जाता है। सेल्फ डिफेंस संयोजिका नीलम गुप्ता ने बताया कि आज के समय में बेटियों को स्वयं की सुरक्षा प्रति आत्मनिर्भर बनने क...