अयोध्या, सितम्बर 27 -- बीकापुर। मिशन शक्ति- पांच के तहत हैदरगंज थाना क्षेत्र के जाना बाजार स्थित इंटर कॉलेज में सीओ बीकापुर पीयूष, थानाध्यक्ष हैदरगंज विवेक राय सहित पुलिस फोर्स और मिशन शक्ति टीम ने छात्राओं को जागरूक किया। इस दौरान महिला उपनिरीक्षक रिया कटिहार, महिला उपनिरीक्षक आरुषि पटेल, महिला कांस्टेबल अलका सिंह ने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन, वुमेन पावर हेल्पलाइन, डायल- 112, सहित टोल फ्री नंबरों के बारे में जानकारी दी। उपनिरीक्षक श्रीपति मौर्य ने छात्राओं के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान हेड कांस्टेबल प्रवेश कुमार, कांस्टेबल जयप्रकाश यादव, कांस्टेबल टार्जन बाबू ने छात्राओं को मिशन शक्ति के पर्चे बाटें। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...