महाराजगंज, दिसम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बीसोखोर स्थित आदर्श सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मिशन शक्ति टीम द्वारा छात्राओं को सुरक्षा, अधिकारों और सशक्तिकरण से जुड़ी जानकारी दी गई। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत टीम ने विभिन्न सरकारी योजनाओं, सुरक्षा उपायों और शिकायत निवारण से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी दी। महिलाओं को डायल 112, 1090, 102 और 181 जैसे हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया गया, ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें। इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और कन्या सुमंगला योजना जैसी योजनाओं के लाभ और पात्रता मानकों पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में महिला एसआई लकी पटेल, नेहा कुमारी, पूजा यादव और महिला आरक्षी विंध्यवासिनी शुक्ला आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...