शामली, नवम्बर 8 -- शामली। शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कविता गुप्ता, डा. मृदुला जैन व अध्यक्षा वीणा अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य वक्ता डा. मृदुला जैन ने बताया कि भारतीय नारी मात्र व्यक्ति नही अपितु संपूर्ण नारी चेतना है। उन्होंने श्रीमद् भागवत गीता में वर्णित नारी की सप्तशक्ति पर गहनता से चर्चा करते हुए कहा नारी अपने सात गुणों से संपूर्ण विश्व को दिशा निर्देशित कर सकती है। शिक्षिका वंदना ने कहा कि महिलाओं ने रण के मैदान से लेकर विद्वता की पाठशाला में खुद को साबित किया है। उन साहसी महिलाओं के चरित्र को आज की माता को पढ़ना चाहिए। पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण कर रही हमारी पीढ़ी जब भारत की प्राचीन परंपरा को पड़ेगी तो उन्ह...