लखनऊ, सितम्बर 24 -- निगोहां, संवाददाता। बढ़ते साइबर अपराधों और ऑनलाइन खतरों को देखते हुए निगोहां पुलिस द्वारा बुधवार को एसबीएन इंटर कॉलेज, रघुनाथ खेड़ा में छात्राओं के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को साइबर अपराध, महिला सुरक्षा और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के उपायों की जानकारी देना था। महिला पुलिसकर्मियों की टीम ने छात्राओं को सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के तरीके, फर्जी कॉल, ब्लैकमेलिंग, अश्लील मैसेज और संदिग्ध लिंक से बचने के उपाय विस्तार से बताए। छात्राओं को यह भी बताया गया कि वे कभी भी अपनी बैंक डिटेल्स, ओटीपी, पासवर्ड या कोई भी व्यक्तिगत जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति से साझा न करें। पुलिस टीम ने ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर हो रही ठगी और बच्चों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं पर विशेष रूप से प्रक...