प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- प्रयागराज। सदनलाल सांवलदास खन्ना महिला महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ की ओर से बुधवार को साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यकम आयोजित किया गया। अतरसुइया थाना से आमंत्रित एसआई अंकित ने छात्राओं को साइबर सुरक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाने का आवाह्न किया। साइबर ठगी होने के बाद बरती जानी वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन के लिए समर्पित सरकारी योजना मिशन शक्ति 5.0 के विषय में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की पदाधिकारी डॉ. रश्मि सिंह, डॉ. पार्थ डे, डॉ. सुगंध चौधरी आदि मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत प्राचार्या प्रो. लालिमा सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नीता साहू ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...