पीलीभीत, दिसम्बर 25 -- पीलीभीत। रामलुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं को साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.बरखा के निर्देशन में साइबर क्राइम जागरुकता कार्यक्रम में महिला थाना से सब इंस्पेक्टर रीता यादव ने छात्राओं को साइबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया सुरक्षा, ओटीपी व फर्जी लिंक से बचाव, डिजिटल सतर्कता के बारे में बताया। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ.सचिन गिहार, डॉ.फजलुर्रहमान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...