कोडरमा, जुलाई 30 -- मरकच्चो,निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं को बुधवार को साइबर अपराध से सतर्क रहने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य डिजिटल युग में बढ़ते ऑनलाइन अपराधों से लड़कियों को सजग करना था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस विभाग से मरकच्चो थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी व वन स्टॉप सेंटर कोडरमा की नोडल पदाधिकारी अर्चना ज्वाला उपस्थित थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया ऑनलाइन गेमिंग फर्जी कॉल और मैसेज के जरिए किस तरह अपराधी युवतियों को निशाना बनाते हैं। छात्राओं को बताया गया कि अपनी निजी जानकारी जैसे ओटीपी, पासवर्ड ,आधार कार्ड नंबर यदि किसी से साझा ना करें और अंजान लिंक पर क्लिक करने से बचे। इसके अलावा उन्हें यह भ...