हल्द्वानी, जनवरी 24 -- लालकुआं। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं में जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से आयोजित संगोष्ठी में छात्राओं को उनके अधिकारों और साइबर अपराधों की जानकारी दी गई। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल पारुल थपलियाल ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने, लैंगिक भेदभाव से मुक्त समान अवसर और सहायता सुनिश्चित करने का एक अवसर है। लालकुआं कोतवाली की उपनिरीक्षक वंदना चौहान ने बच्चों को कानूनी ज्ञान के बारे में बताया। यहां प्रधानाचार्य कमलेश खर्कवाल, यशवंत कुमार, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...