गाजीपुर, अगस्त 29 -- गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को सत्र 2024- 25 की छात्राओं में टैबलेट वितरित किया गया। प्रदेश सरकार स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 191 छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। प्राचार्य प्रो. अनिता कुमारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से नि:शुल्क टेबलेट वितरण की योजना छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इससे छात्राएं डिजिटल माध्यम से पढ़ाई कर अपने सपनों को साकार कर सकेंगी। टैबलेट मिलने के बाद छात्राओं में भी खुशी का माहौल रहा। छात्राओं ने कहा कि मोबाइल फोन ओर टैबलेट की कमी के कारण पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब टैबलेट पाकर अपने लक्ष्य की ओर अधिक उत्साह से अग्रसर हो सकेंगे। महाविद्यालय के डिजीटल शक्ति पोर्टल के ...