फरीदाबाद, अक्टूबर 8 -- फरीदाबाद। सराय ख्वाजा स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रोटरी क्लब ऑफ एक्सीलेंस और रोटरी क्लब दिल्ली साउथ के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 107 छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से चाव की वैक्सीन लगाई गई। शिविर की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने की। संचालन डॉ. गरिमा गुप्ता, रोटेरियन अलका सिंघल और अनुज सिंघल ने किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को बीमारी से बचाव और समय पर जांच के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि रोटरी क्लब की यह पहल सराहनीय है और इससे छात्राओं में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि कैंसर की रोकथाम के लिए एचपीवी वैक्सीन प्रभावी उपाय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...