हाजीपुर, सितम्बर 12 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। गुरुवार को स्थानीय संतपॉल ग्रुप के विद्यालयों एवं हथसारगंज स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में 09 से लेकर 14 वर्ष आयु वर्ग के बालिकाओं को गर्भाशय कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन से टीकाकरण किया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.विशाल प्रकाश ने बताया कि संतपॉल के तीनों विद्यालय में 499 बालिकाओं एवं कन्या विद्यालय में 21 छात्राओं को टीकाकृत किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बालिका कैंसर (सर्वाइकल कैंसर) प्रतिरक्षण योजना के तहत 09 वर्ष से लेकर 14 वर्ष आयुवर्ग के बालिकाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण अभियान के दौरान अब तक ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) वैक्सीन से सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के 5898 बालिकाओं को टीकाकृत किया जा चुका है, जिसमें 126 बालिकाओं को द्वितीय खुराक का दिया से टीकाकृ...