प्रयागराज, अगस्त 7 -- एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज के हेल्थ क्लब की ओर से महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 'गर्भाशय ग्रीवा कैंसर : कारण और सावधानियां विषय पर गुरुवार को विशेष व्याख्यान हुआ। अतिथि वक्ता डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने छात्राओं एवं शिक्षकों को सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एचपीवी टीकाकरण, नियमित जांच, स्वच्छता और संतुलित जीवनशैली अपनाकर इस गंभीर रोग से बचाव संभव है। उन्होंने मिथकों और भ्रांतियों को दूर कर समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में लगभग 110 छात्राओं व संकाय सदस्यों ने भाग लेकर इस संवादात्मक सत्र को सफल बनाया। प्रश्नोत्तर सत्र में छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। संचालन डॉ. शिवशंकर शुक्ल ने किया, जबकि हेल...