लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से समय प्रबंधन एवं बोर्ड परीक्षा का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ. अनिल त्रिपाठी ने छात्राओं को परीक्षा के दौरान समय का सही उपयोग, लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को प्रभावी ढंग से हल करने तथा कठिन शब्दों को सही तरीके से लिखने के सुझाव दिए। उन्होंने उत्तर लिखने की रणनीति और प्रस्तुति के महत्व पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या डॉ. शालिनी दुबे ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बोर्ड परीक्षा की तैयारियों से जुड़ी बारीकियों को समझाया। इस मौके पर शिक्षिका शैलजा मिश्रा, अनीता राना, शशिप्रभा तिवारी, अर्चना शुक्ला, ...