सीवान, अगस्त 14 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। जिले के जीरादेई प्रखंड अंतर्गत भैंसाखाल स्थित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू विद्यालय में बुधवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सिविल सर्जन के आदेश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीरादेई के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा गठित चिकित्सा दल के माध्यम से संपन्न हुआ। शिविर के दौरान विद्यालय की लगभग 80 आवासीय छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच के दौरान कई छात्राएं चर्म रोग से पीड़ित पाई गईं। वहीं कुछ छात्राओं को सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द जैसी मौसमी बीमारियां थीं। कुछ छात्राओं ने कंधे और हाथ में दर्द की शिकायत भी की। सभी बीमार छात्राओं को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आफताब आलम के परामर्श पर एएनएम सौंदर्य सुधा द्वारा आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। इसके स...